अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से तुरैहा वर्ग ने भरी हुंकार, आंदोलन की चेतावनी


अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से तुरैहा वर्ग ने भरी हुंकार, आंदोलन की चेतावनी भी

- तमकुहीराज कस्बे के शहनाई मैरेज गार्डन में हुई तुरैहा वर्ग की बैठक

- देवरिया एवं कुशीनगर के पदाधिकारी रहे मौजूद

-अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर आंदोलन करेगा तुरैहा समाज
🔴शमशाद आलम 
तमकुहीराज(कुशीनगर)
स्थानीय कस्बा के शहनाई मैरेज गार्डन में तुरैहा समाज की बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार साह तुरैहा की अगुवाई में संपन्न हुई। बैठक में कुशीनगर एवं देवरिया जिले के इस संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कुशीनगर जिला में स्क्रुटनी होने एवं डीएम के मौखिक निर्देश के बावजूद तहसीलदार एवं राजस्व कर्मियों द्वारा इस वर्ग के लोगों का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। 

तुरैहा समाज की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार साह तुरैहा ने समाज के लोगों को एकजुट एवं आपसी भाईचारा बनाकर संगठित रहने की अपील करते हुए कहा कि तुरैहा वर्ग को शुरू से ही छलने का कार्य किया गया है। आपसी एकता एवं संगठन के बदौलत ही यह वर्ग वर्तमान समय में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित देवरिया एवं कुशीनगर के पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई मांगो के पूरा नहीं होने तक अनवरत चलती रहेगी। 
उन्होंने संगठन के लोगों को बताया कि संतकबीर नगर में तुरैहा वर्ग के लोगों के लिए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी हो रहा है। जबकि जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश के बावजूद राजस्व कर्मियों की मनमानी के कारण कुशीनगर एवं देवरिया में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों तुरैहा समाज को डीएम कुशीनगर ने भरोसा दिलाया था कि तुरैहा वर्ग के लोगों का शीघ्र ही जाति प्रमाण पत्र जारी होगा। लेकिन दुर्भाग्य से स्पष्ट शासनादेश होने तथा अन्य जिलों में जाति प्रमाण पत्र जारी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी प्रमाण पत्र को जारी करने में हीलाहवाली कर रहे है। बैठक में जाति प्रमाण पत्र, बच्चों की शिक्षा, तुरैहा वर्ग के साथ हो रहे भेद भाव आदि की विस्तार से चर्चा करते हुए आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। लगभग पांच घंटे तक चले इस बैठक का संचालन एडवोकेट लक्ष्मण तुरैहा ने किया। इस दौरान भैरव तुरैहा, मौलेश्वर तुरैहा, नन्दलाल, सोनू, विजय, गिरिराज, काशी तुरैहा, कमलेश, संजल, ओमप्रकाश तुरैहा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form