ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का खेल! प्रधान पुत्र सरकारी योजनाओं को जमकर लगा रहे पलीता

ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का खेल! प्रधान पुत्र सरकारी योजनाओं को जमकर लगा रहे पलीता आखिर कब होगी ग्राम पंचायत तेरई ग्राम प्रधान पर कार्रवाई

राहुल साहू
ललितपुर
 
तालबेहट:योगी सरकार के लाख जतन करने के बाद भी जिले में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।प्रधान को सरकार का कोई डर नहीं है। एक तरफ़ योगी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लाख दावे कर रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत तेरई फाटक में गांव का तस्वीर अलग ही बयान कर रहा है सूत्रों के मानों तो ग्राम प्रधान पुत्र के कारनामे इस कदर है कि कई फर्मों के नाम फर्जी भुगतान कर विभाग की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। प्रधान पुत्र मनबढ़ तरीके से नाली निर्माण कार्य, पेवर ब्रिक्स,खड़ंजा मरम्मत, हैंडपम्प मरम्मत,हेडपंप रिबोर,स्कूल सुंदरीकरण,कायाकल्प, मनरेगा में समलतीकरण मेड बंधी व स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य में बड़ा घोटाला सामने आया है। प्राइमरी स्कूल के कायाकल्प डेक्स बेंच रंगाई पुताई, स्ट्रीट लाइट स्कूल मरम्मत कार्य मनरेगा के कार्यों में बड़ा भ्रष्टाचार वृक्षारोपण कार्यों में भ्रष्टाचार जैसी ग्राम पंचायत की महत्वपुर्ण योजनाओं में मानक विहीन कार्य करते हुए भुगतान कर लिया गया हैं। सूत्र बताते हैं इनके संपत्ति की जांच ईमानदारी अधिकारी से कराई जाए तो आय से अधिक संपत्ति के मालिक हैं। और प्रधान पुत्र अपने ही पिता प्रधान हीरा लाल कुशवाहा का सिग्नेचर करके फर्जीवाड़ा कर रहा है फिलहाल देखना होगा उच्चाधिकारी इनके कारनामों पर नजर डालते हैं कि ये ऐसे ही सरकारी योजनाओं में लुटवाते रहेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form