🔴तमकुहीराज, कुशीनगर।
बार एवं बेंच के आपसी सामंजस्य से ही वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सकता है। बार का सहयोग रहा तो मुकदमों के निस्तारण एवं सुलभ न्याय के लिए वादकारियों को उच्च न्यायालय का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ेगा। बेदखली एवं नामांतरण पत्रावलियों को गुण दोष के आधार पर प्राथमिकता से निस्तारित करने का प्रयास होगा। ये बाते नवागत तहसीलदार तमकुहीराज सुनील सिंह ने अधिवक्ता संघ के परिचयात्मक बैठक में कही।
सोमवार को बार संघ तमकुहीराज के साथ नवागत तहसीलदार सुनील सिंह ने तमकुहीराज तहसील सभागार में परिचयात्मक बैठक किया। बैठक में बार एवं बेंच के बीच भविष्य में कोई गतिरोध उत्पन्न न हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक कार्यक्रम में अधिवक्ताओं से परिचय प्राप्त करने के बाद तहसीलदार ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार के सहयोग से वादकारियों को सुलभ न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि न्यायिक कार्य में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को होने वाली तमाम कठिनाइयों को दूर कर बार एवं बेंच के सामंजस्य को बनाया रखा जाएगा। अधिवक्ता संघ के तरफ से पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद मिश्र आदि ने न्यायिक कार्य के दौरान न्यायालयों में होने वाली परेशानियों की तरफ नवागत तहसीलदार का ध्यान आकृष्ट कर उसे दूर करने की अपील की।
परिचयात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बार संघ अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने कहा कि अधिवक्ता हितों को ध्यान यदि बेंच रखे तो बार एवं बेंच में कभी गतिरोध उत्पन्न नहीं होगा। उन्होंने नवागत तहसीलदार से अधिवक्ता हितों को सर्वोपरि रखते हुए सुलभ न्याय की परिकल्पना साकार करने की अपील की। कार्यक्रम का सचालन महामंत्री अजय राय ने किया। इस दौरान एसडीएम आकांक्षा मिश्र, पेशकार जितेन्द्र यादव, पूर्व बार संघ अध्यक्ष अशोक कुमार राय, एचएन सिंह, अरविन्द पाठक, अरविंद कुशवाहा, प्रद्युम्न चौबे, सत्येंद्र मणि, आनंद मिश्र, रामप्रवेश सिंह, राधेश्याम सिंह, दीपक पाण्डेय, अमरनाथ सिंह, अशोक पाण्डेय, अखिलेश्वर दूबे, ऋषिकेश तिवारी, सुनील कुमार, संजय गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, नंदलाल सिंह, मार्कण्डेय वर्मा, राजनरायन पाण्डेय, विनय लाल, हरेंद्र भारती, मुकेश गौतम आदि मौजूद रहे।