🔴अमरनाथ सिंह एडवोकेट
तमकुहीराज, कुशीनगर
बार संघ तमकुहीराज के अधिवक्ताओं संग नवागत एसडीएम आकांक्षा मिश्र एवं नवागत न्यायिक उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह गौर ने परिचय कार्यक्रम कर बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर कार्य करने की अपील की। परिचयात्मक बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय से जुड़े तमाम समस्याओं के प्रति नवागत अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराकर आपसी सामंजस्य से शासन के मंशा अनुरूप न्याय को सुलभ एवं सुगम बनाने की मांग की।
सोमवार को बार संघ अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील के नवागत एसडीएम आकांक्षा मिश्र एवं न्यायिक एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह गौर के संग परिचायक बैठक किया। बैठक में अधिवक्ता संघ के तरफ से अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने तहसील कार्यालय एवं न्यायालय में व्याप्त समस्याओं के तरफ नवागत अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वादकारियों के हितों की रक्षा की जिम्मेदारी अधिवक्ता पर होती है। जब अधिकारी न्याय से विमुख होकर मनमानी एवं विधि विरुद्ध तरीके को अपनाता है तभी बार एवं बेंच के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने नवागत अधिकारियों से अधिवक्ता हितों की ध्यान रखकर शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने की अपील की। अधिवक्ताओं के परिचय कार्यक्रम में नवागत अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि बार एवं बेंच के आपसी सामंजस्य से ही न्यायिक प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान महामंत्री अजय राय, उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार राय, एचएन सिंह, अरविंद पाठक, मतिउल्लाह एडवोकेट, विनोद चौबे, अमरनाथ सिंह, दीपक पाण्डेय, संजय गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, मार्कण्डेय वर्मा, आनंद मिश्र, रामप्रवेश पटेल, राधेश्याम सिंह, आनंद मिश्र, अशोक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।