फर्जी वकीलों एवं मुंशीयो को न्यायालय से बाहर खदेड़ा जाएगा- विनोद सिंह पटेल, अध्यक्ष बार संघ तमकुहीराज

तमकुहीराज,कुशीनगर।
बार संघ तमकुहीराज की बैठक राजस्व न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में बार संघ के सदस्यों ने बाहरी लोगों द्वारा अधिवक्ता बनकर दूर दराज से आने वाले फरियादियों को झांसे में लेकर उनका आर्थिक नुकसान करने एवं अधिवक्ताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया।
 जिसे गंभीरता से लेते हुए बार संघ के नामित पदाधिकारियों ने हर अधिवक्ता के पास पहुंचकर बार कौंसिल द्वारा जारी आईडी एवं सीओपी की जांच किया। नामित पदाधिकारियों ने राजस्व न्यायालय परिसर में मौजूद मुंशीयो को हिदायत दिया कि वह लोग भी अपना आईकार्ड बनवा ले। जिससे पहचान में सहूलियत रहेगी। तथा कोई भी मुंशी राजस्व न्यायालय परिसर में कुर्सी पर नहीं बैठेगा। ताकि मुंशी एवं अधिवक्ताओ की आसानी से पहचान हो सके।
शुक्रवार को बार संघ अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल के निर्देश के क्रम में फर्जी अधिवक्ताओं की पहचान करने एवं उन्हें कचहरी से बाहर करने का मुद्दा उठाया। जिसके बाद सर्व सम्मति से संघ ने निर्णय लिया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करके भोले भाले फरियादियों को झांसे में लेकर ठगने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
 बैठक में तय हुआ कि संघ के नामित सदस्य कचहरी में बैठने वाले सभी अधिवक्ताओं के टेबल तक पहुंच कर बार कौंसिल द्वारा जारी आईडी एवं सीओपी की जांच करेंगे तथा फर्जी अधिवक्ताओं को बाहर खदेड़ने का कार्य करेंगे। कचहरी में कार्य करने वाले मुंशीयो को संघ द्वारा आईडी कार्ड जारी होगा तथा मुंशी अधिवक्ताओं के तरह कुर्सी पर कदापि नहीं बैठेंगे। ताकि अधिवक्ता एवं मुंशी की पहचान मुवक्किल आसानी से कर सकेंगे।
जिसके बाद अध्यक्ष की अगुवाई में नामित अधिवक्ता पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के टेबल पर पहुंचकर बार कौंसिल द्वारा जारी आईडी कार्ड जांच किया। इस संबंध में अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल एवं महामंत्री अजय राय ने कहा कि बार कौंसिल के निर्देश पर यह सुनिश्चित की जा रही है कि कचहरी में कोई फर्जी अधिवक्ता एवं मुंशी कतई कार्य न करने पाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form