🔴दीपक पाण्डेय
तमकुहीराज, कुशीनगर।
फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीराज में चल रहे 18 दिवसीय फुटबॉल खिलाड़ियों का समर कैंप का समापन हो गया। समर कैंप के समापन अवसर पर खिलाड़ियों के बीच पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू कौशल सिंह ने कोच भीम प्रसाद गुप्ता एवं खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर एवं उन्हें पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
तमकुहीराज कस्बे में स्थित फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल परिसर में पिछले 18 दिनों से फुटबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग की महिला खिलाड़ियों का समर कैंप कोच भीम प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में चल रहा था। समर कैंप के दौरान कालेज के प्रबन्धक राजा महेश्वर प्रताप शाही की देखरेख में बालक एवं बालिका वर्ग की खिलाड़ियों को फुटबाल की बारीकियां सिखाई जा रही थी। फुटबॉल कोच एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भीम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में इस खेल परिसर से लगभग 10 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उनके प्रदर्शन से तमकुहीराज की ख्याति पूरे देश में है। प्रतिभावान खिलाड़ियों की देन है कि फुटबॉल खेल जगत में तमकुहीराज का नाम खिलाड़ियों द्वारा बड़े आदर से लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल परिसर से खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनकी मंशा तमकुहीराज के प्रतिभावान खिलाड़ियों के हुनर को निखारना है। बुधवार को समर कैंप के समापन अवसर पर खेल परिसर में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू कौशल सिंह ने समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की खेल नीति का सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकारों की देन है कि आज का युवा खेल में अपनी पहचान बनाना चाहता है। आज यूपी अपराध मुक्त प्रदेश बनकर खेल जगत में अपनी नई मुकाम बना रहा है। जहां कल तक इस प्रदेश के युवा अपराधी बनकर अपना रंगदारी दिखाने का प्रयास करते थे, जिससे पूरे प्रदेश में भय एवं अराजकता का माहौल उत्पन्न था। वही आज के परिवेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है कि वहीं युवा खेल सरीखे तमाम विजन पर कार्य करके प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे है।
खेलो इंडिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस विजन को देश का हर खिलाड़ी फॉलो कर रहा है। आज तमाम खेलों के प्रतिस्पर्धी विदेशी धरती से देश के लिए मेडल ला रहे है। जो गौरवान्वित एवं रोमांचित करने वाला विषय है। खेलो इंडिया के तहत देश के गांव, तालुका, शहर, टोला, मुहल्ले से आज प्रतिभा निकलकर देश एवं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रही है।