राजस्व अभिलेखों में दर्ज चकनाली को अस्तित्व में लाने के लिए वर्षों से तहसील एवं जिला कार्यालयों का चक्कर लगा रहे मुसाफिर, नहीं मिल रहा न्याय

🔴दीपक पाण्डेय
तमकुहीराज, कुशीनगर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौनी बुजुर्ग टोला कटहरिया निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर चकनाली पर हुए अवैध कब्जे को खाली कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि चकनली पर हुए अवैध कब्जे को खाली कराने तथा उसे अस्तित्व में लाने के लिए वह पिछले कई वर्षों से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। सैकड़ों शिकायती पत्र देने के बाद भी मौके पर चक नाली की अवैध कब्जा से मुक्त नहीं कराया जा सका है। शिकायत कर्ता ने मामले में लापरवाह अधिकारियों समेत अवैध कब्जाधारी के खिलाफ कारवाई कि मांग की है। 

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौनी बुजुर्ग टोला कटहरिया निवासी मुसाफिर अंसारी ने   मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका एक खेत गांव में मौजूद है। उस खेत में आने जाने एवं सिंचाई के लिए चक नाली ही एक मात्र सहारा है। लेकिन चक नाली पर अवैध अतिक्रमण होने के कारण चक नाली अस्तित्व में नहीं है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि राजस्व अभिलेख में मौजूद चक नाली को मौके पर अस्तित्व में लाने के लिए पिछले कई वर्षों से तहसील से लगायत जिले तक के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा कर चक नाली को अस्तित्व में लाने का प्रयास कर चुका है। शिकायत के सापेक्ष हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर चक नाली का सीमांकन भी कर दिया। उसके बावजूद चक नाली को अस्तित्व में नहीं लाया जा रहा है। जिससे उसको अपूर्णीय क्षति हो रही है। शिकायत कर्ता ने मामले में मुख्यमंत्री से लापरवाह अधिकारियों सहित चक नाली पर अवैध कब्जा जमाए लोगो के खिलाफ कारवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form