🔴जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर किरायेदारों पर नकेल कसने की मांग
🔴पीड़ित का आरोप- कुछ दिन दिया किराया अब बता रहे अपना
🔴पुश्तैनी भूमि होने के साथ ही राजस्व खतौनी एवं अभिलेख में दर्ज है पीड़ित का नाम
🔴सैकड़ों बार तहसील एवं लेखपाल का चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हो रही कारवाई
🔴कारवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री जनता दर्शन में फरियाद लगाएगा पीड़ित
तमकुहीराज,कुशीनगर।
स्थानीय थानाक्षेत्र एवं कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी सहित तमाम उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर पुश्तैनी मकान को किरायेदारों द्वारा हड़पने का प्रयास करने आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप हैं कि आरोपी किराएदार मकान का किराया देना बंद कर उसके मकान पर अपना अवैध कब्जा जमाए हुए है। पीड़ित ने मामले में अधिकारियों से मकान को अवैध कब्जा से मुक्त कराकर उनके खिलाफ कारवाई एवं पीड़ित शिकायत कर्ता को न्याय प्रदान करने की मांग की है। पीड़ित ने अधिकारियों को अवगत कराया है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह मजबूरन मुख्यमंत्री जनता दर्शन में पहुंच कर अपनी फरियाद करेगा।
तमकुहीराज कस्बा निवासी रियाजूद्दीन पुत्र नाजिर ने जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मुख्य कस्बा में फोरलेन किनारे उसका लगभग एक कट्ठा कीमती भूमि है। जिस पर पूर्वजों के समय से मकान बना हुआ है। उक्त मकान पर वह काफी अरसे से काबिज एवं अध्यासित होते चले आ रहे है। आरोप है कि शिकायत कर्ता ने कुछ वर्ष पहले कस्बा निवासी बिस्मिल्लाह एवं नथु पुत्रगण किताब एवं सन्नीर पुत्र रहमान को बतौर किरायेदारों उस मकान में किराया पर रहने के लिए दिया था। कुछ दिन तक सब सामान्य रहा लेकिन पिछले कुछ महीने से आरोपी तीनों किरायेदारों ने किराया देना बंद कर दिया है। आरोप है इन किरायेदारों की मंशा उसके मकान को हड़पने की है। जिसके लिए उनके द्वारा तमाम तरह की साजिश रची जा रही है। पीड़ित शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत स्थानीय तहसील प्रशासन से किया। लेकिन उसके बावजूद कोई कारवाई नहीं हो सकी। पीड़ित शिकायत कर्ता का कहना है कि उसकी 6 बेटियां एवं एक बेटा है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। जिसका नाजायज लाभ विपक्षी किरायेदार उठा रहे है। पीड़ित शिकायत कर्ता ने मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसके अपने निजी मकान को किरायेदारों के अवैध कब्जा से मुक्त करा उसको कब्जा दिलाने तथा विपक्षी किरायेदारों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। पीड़ित ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसे स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में अपनी फरियाद करेगा।