तहसीलदार तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह के कार्यों की हो रही सराहना, मौके पर पहुंच कर रहे विवादों का निस्तारण

🔴तमकुहीराज,कुशीनगर।
जन सुनवाई पोर्टल, थाना दिवस तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस एवं मुख्यमंत्री जनता दर्शन में पहुंचने वाले शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण करना पहली प्राथमिकता हैं। मेरा प्रयास है कि तहसील क्षेत्र की भूमि संबंधित विवाद स्थानीय स्तर पर निपटा कर पीड़ित वर्ग को राहत दिया जाए। ताकि न्यायालयों पर मुकदमों का बेवजह भार न बढ़े। ये बाते पटहेरवा थाने पर आयोजित थाना दिवस के दौरान तहसीलदार तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ने कही। उन्होंने थाना दिवस में आए कुल 7 मामलों में भूमि संबंधित तीन मामलों में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिसमें दो को मौके पर निस्तारित कर एक मामले में उभय पक्षों को तहसील में तलब किया।
शनिवार को पटहेरवा थाने पर आयोजित थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं उसके त्वरित निस्तारण का निर्देश संबंधित राजस्व कर्मियों एवं पुलिस प्रशासन को दिया। थाना दिवस में राजस्व संबंधित तीन मामले एवं पुलिस के चार मामले सहित कुल 7 मामले आए। 
तीनों मामलों में उभय पक्षों की बात सुनने के बाद तहसीलदार ने मौके का जायजा लेने का निर्णय लिया। उन्होंने तीनों मामले की जांच करने के लिए मौके पर पुलिस टीम एवं संबंधित राजस्व कर्मियों को लेकर पहुंचे। जहां संबंधित शिकायती पत्र का गहनता से अवलोकन एवं निरीक्षण करने के बाद दो मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया। 
जबकि भंडसरवा के एक मामले में दोनों पक्षों को तहसील मुख्यालय पर तलब किया। इस कार्यवाही को लेकर शिकायत कर्ताओं में काफी संतोष देखा गया। लोग तहसीलदार के इस कार्य की सराहना करते रहे। इस कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष पटहेरवा सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form