अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एडीएम की अगुवाई में चला चाबुक, हड़कंप

🔴शमशाद हुसैन
तमकुहीराज,कुशीनगर।
तमकुहीराज से बनारस को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 727बी का निर्माण अब बिना रुकावट के होगा। सोमवार को एडीएम न्यायिक कुशीनगर के नेतृत्व में प्रशासन ने गाजीपुर में एनएचएआई सड़क निर्माण में बाधक चार भवनों और एक इंटर कॉलेज की बाउंड्री को बुलडोजर से हटा दिया। प्रशासन के इस कारवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

सोमवार को एडीएम न्यायिक प्रेम प्रकाश राय की अगुवाई में तहसील प्रशासन की टीम गाजीपुर पहुंची। टीम ने तमकुहीराज से बनारस को जोड़ने वाले निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 727बी की अधिगृहीत भूमि पर स्थित कब्जा को नहीं हटाने वाले काश्तकारों से अवैध कब्जा नहीं हटाने पर नाराजगी जाहिर किया। प्रशासनिक टीम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पहले ही इन भवनों का मुआवजा दे चुका है। फिर भी भवन मालिक अधिगृहीत स्थान को खाली नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कई बार अनुरोध करने पर भी उनके निवेदन को नजरअंदाज किया जा रहा था। इस पर एनएचएआई के नोडल अधिकारी ने एडीएम न्यायिक कुशीनगर को लिखित शिकायत पत्र देकर मामले में कारवाई की मांग की थी। 
जिसके बाद सम्पूर्ण समाधान में आए एडीएम न्यायिक कुशीनगर ने समाधान दिवस समापन के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गाजीपुर में अवैध कब्जा वाले स्थान पर पहुंचे। जहां मौके का मुआयना करने के उपरांत राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर की मदद से अधिग्रहित भवनों को हटा दिया। इस दौरान लेखपाल वेदप्रकाश उपाध्याय, नर्वदेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form