कारवाई:फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ललितपुर/तालबेहट= पूराकला पुलिस ने थाना क्षेत्र के पूराखुर्द गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पूराखुर्द गांव निवासी मनोहर पुत्र पलू अहिरवार के ऊपर ललितपुर न्यायालय ने एक मामले को लेकर वारंट जारी किया था। जिसमें वह फरार चल रहा  था ।वारंट के आधार पर पूरा कला  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने वारंटी को  मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गिरफ्तारी करने वाले टीम में थानाध्यक्ष अरुण तिवारी पूराकला, उ०नि ०महताब,कास्टेबल विकास सिंह मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form