📝डेस्क ब्यूरो
🔴लखनऊअपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव एवं केंद्रीय मंत्री आशीष पटेल द्वारा पार्टी के प्रदेश सचिव अरबिंद पटेल को कुशीनगर के पडरौना विधान सभा एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह को चौरी चौरा विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल एस के पार्टी आला कमान द्वारा विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की गई है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर हुए बैठक में मंथन के बाद विधानसभा प्रभारियों के घोषणा के क्रम में प्रदेश सचिव अरविंद पटेल को पडरौना एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह को चौरी चौरा विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर कुशीनगर के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह पटेल, गौरव सिंह, गुड्डू सिंह, प्रमोद पांडेय, अनुज तिवारी, राजेश पटेल, रामप्रवेश सिंह पटेल, विजय पटेल, मनोज पटेल, ओंकार सिंह, रामबिलास पटेल, दिनेश पटेल, राजन सिंह, राजदेव सिंह, एजाज खान ओमप्रकाश पटेल आदि ने बधाई दी है।