🔴विजय पाण्डेय
कुशीनगर, उत्तर प्रदेशतमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक वर्ग विशेष द्वारा देव स्थान एवं दुर्गा स्थान की भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम तमकुहीराज को पत्रक देकर मामले में आ रही बाधा को समाप्त कर निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की।
बुधवार को तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र के भूलिया बाजार में स्थित देव स्थान एवं दुर्गा की भूमि पर पिछले 8 अगस्त को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया था। लेकिन उसके बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा मंदिर निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दिया कि तहसील प्रशासन द्वारा मामले का निराकरण कर अविलंब निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया गया तो वह आगामी 23 अगस्त से खुद मौके पर खड़े होकर निर्माण कार्य संपन्न कराएंगे।
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम आकांक्षा मिश्र को पत्रक देकर मामले में कारवाई की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनय कुमार, पिंटू गुप्ता, रंजित गुप्ता, संतोष, ज्वाला पटेल, पवन यादव, मधुसूदन, विवेक कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, सुनील भारती आदि मौजूद रहे।