तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत,पुलिस कारवाई में जुटी


🔴मिथलेश राय

कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी शर्मा नंद शर्मा उर्फ गुली शर्मा पुत्र पारस शर्मा जो शादी के निमंत्रण से वापस अपने घर आ रहे थे कि राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सलेमगढ़ चौराहे पर अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई, और शव पूरी तरह से बिखर गई। मृतक लोहार का कार्य करता था और गरीब परिवार का सदस्य था। उसका एक लड़का और एक पुत्री है ।घटना की जानकारी लोगों को जैसे ही हुई l लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया,मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हैं।

चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनुराग शर्मा ने इस संवाददाता को बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस बिखरे शव को इकठ्ठा कर कर शिनाख्त में जुटी। काफी मशक्कत के बाद शव का शिनाख्त हो पाया, कारण यह था कि मृतक का शव टुकड़े टुकड़े में बिखरे पड़े थे,जिससे शिनाख्त होने में कठिनाइयां हुई। पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form