तालबेहट। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ललितपुर की तालबेहट तहसील की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सम्राट राजा ने कहा कि हाल ही प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए और नवीन पदाधिकारियों ने पदभार संभालते हुए संगठन में बड़े स्तर पर परिवर्तन के संकेत दिए है। ऐसे लोगो की छंटनी जारी है जो पीत पत्रकारिता करते है या जो निष्क्रिय है। इसीलिए अब तहसील स्तर पर बैठकों और कार्यक्रमों में कार्यवाही रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज की जायेगी और वर्षान्त में समीक्षा के उपरांत ही अगले वर्ष सदस्यता दी जायेगी।
इससे पदाधिकारियों की भी समीक्षा करना आसान होगा, क्योंकि कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज उपस्थिति सार्वजनिक रहेगी और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से समीक्षा की जा सकेगी। तहसील अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार ने कहा कि तालबेहट के पत्रकारों के लिए में सदैव उपलब्ध हूं और जो भी अपेक्षायें संगठन रखेगा उनका निर्वहन भी आप सभी के सहयोग से पूर्ण किया जायेगा। इस दौरान रामेश्वर पाल, जयहिन्द सिंह बुंदेला, तुलसीराम अहिरवार, राजेन्द्र गोस्वामी, महेन्द्र बुंदेला, अमित बुंदेला, केशवेन्द्र बुंदेला, दशरथ कुशवाहा, आलोक पंडित, अमित गुप्ता, कु ० दीपू गुप्ता, देवेन्द्र झां, अशोक नायक आदि पत्रकार मौजूद रहे।