तमकुहीराज,कुशीनगर
तमकुहीराज कस्बे के आपूर्ति कार्यालय गेट के समीप एक प्रतिष्ठान पर एकत्र हुए सेवरही निवासी मार्कण्डेय वर्मा, लतवा मुरलीधर निवासी अवधेश राय, तमकुहीराज निवासी मुकेश गौतम, सरेया खुर्द निवासी राजनारायन पाण्डेय, माधोपुर बुजुर्ग निवासी मनीष श्रीवास्तव बजरंगी, दिलीप गुप्ता, नौगावां निवासी रविंदर तिवारी आदि लोग भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव एवं भारतीय सेना के शौर्य की गाथा की चर्चा कर रहे थे।
मार्कण्डेय वर्मा ने सेना के शौर्य को जय हिंद कहकर सलाम करते हुए कहा कि हमास के अंदाज में भारत पर आतंकी मुल्क पाक द्वारा किए गए ड्रोन एवं रडार के हमलों को निष्प्रभावी कर भारतीय सेना ने विश्व को आइना दिखा दिया है। राजनारायन पांडेय ने पाकिस्तान के लाहौर, कराची एवं पीओके में स्थित आतंकी गतिविधियों के खिलाफ हुए कारवाई को जायज ठहराते हुए आतंकी मुल्क को नेस्तनाबूद करने की मांग की। मनीष श्रीवास्तव ने एस400 द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन एवं रडार को नष्ट किए जाने एवं भारतीय सेना के फाइटर जेटो द्वारा जवाबी कारवाई में पाकिस्तान के अंदर मचाए गए तबाही पर जय हिंद की सेना को सलाम किया।
दिलीप गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ निश्चय, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल की रणनीति एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर के कूटनीतिक फैसले की सराहना करते हुए कहा कि आतंक के पनाहगारों एवं आतंकियों को उनके किए की सजा देने के लिए पूरा भारत एकजुट होकर सरकार एवं सेना के साथ है।