कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवक की किस्मत रातों-रात चमक गई। सरायअकिल के घासीराम का पुरवा गांव निवासी मंगल सरोज ने एक ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग ऐप पर सिर्फ ₹39 लगाकर क्रिकेट टीम बनाई और 4 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली।
हापुड़ की एक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करने वाले ने पंजाब और चेन्नई के बीच हुए मैच में अपनी टीम बनाई थी। जैसे ही नतीजे आए, उनका सपना हकीकत में बदल गया। गांव में जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर भी वो चर्चा में हैं। हालांकि, टैक्स कटौती के बाद उन्हें लगभग ₹2.80 करोड़ ही मिलेंगे। मंगल ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से इस गेमिंग ऐप पर ₹49 या ₹39 लगाकर टीम बना रहे थे, और अब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई है। उनके पिता सुखलाल सरोज गांव में खेती करते हैं। बेटे की इस बड़ी जीत से पूरा परिवार बेहद खुश है। मंगल का कहना है कि वह इस रकम से अपने परिवार के लिए अच्छा घर बनाएंगे और भविष्य को सुरक्षित करेंगे।