अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरना प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य किया ठप

🔴कृष्णा सिंह
तमकुहीराज, कुशीनगर।
नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा के खिलाफ तमकुहीराज के अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। बार संघ तमकुहीराज के अधिवक्ता नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा उनके स्थानांतरण की मांग कर रहे है। 

मंगलवार को बार संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कार्यालय के सामने नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा पर भ्रष्टाचार सहित तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किए। अधिवक्ताओं का आरोप था कि नायाब तहसीलदार द्वारा वादकारियों एवं अधिवक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि सरकार के सर्व सुलभ एवं सुगम न्याय की परिकल्पना को धूल धूसरित करने का कार्य बेखौफ होकर किया जा रहा हैं। महामंत्री अजय राय ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार द्वारा न्याय को बेचने का कार्य किया जा रहा है। धरना आंदोलन को संबोधित करने वाले तमाम अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर उनके खिलाफ जांच एवं कारवाई की मांग की। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार राय, अमरनाथ सिंह, मार्कण्डेय वर्मा, दीपक पांडेय, अशोक पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, प्रद्युम्न चौबे, सत्येन्द्र मणि चतुर्वेदी, अखिलेश मिश्र, विनय लाल, दीपक राय, जमील अहमद, मुकेश गौतम, मनोज सिंह, राजेश राय, आनंद मिश्र, सत्येंद्र मिश्र, राजेश यादव, चंद्रशेखर आर्य, सुधीर गुप्ता, ऋषिकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form