राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तमकुहीराज में किया एकत्रीकरण व पथसंचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तमकुहीराज में किया एकत्रीकरण व पथसंचलन

🔴शमशाद हुसैन
तमकुहीराज,कुशीनगर।
आरएसएस के सौ साल पुरे होने के अवसर पर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के तहत तमकुहीराज में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र प्रथम की भावना एवं व्यक्तित्व निर्माण के उद्देश्य से एकत्रीकरण एवं पथ संचलन का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में संघ से सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर संघ के आदर्शों एवं नैतिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ लिया।
रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के तहत तमकुहीराज कस्बे के राम जानकी मंदिर में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रीकरण एवं पथ संचलन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें आरएसएस के गौरवशाली इतिहास तथा उसके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से देश एवं समाज के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की गई। 
बाद में कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार संघ के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में पथ संचलन कार्यक्रम के तहत लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार किया। बौद्धिक जिला प्रचारक सूर्य प्रभात की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा एवं आरएसएस से जुड़े सैकड़ों लोगों सहित मुख्य शिक्षक शक्ति, नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता, जिला शारीरिक प्रमुख जतिंद्र, दिग्विजय, बृजेश, शैलेश, तेजप्रताप, धुरन्धर, धनंजय, अभिनव, अशोक, उपेन्द्र गुप्ता,, संजय, रमेश, विकास आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form