25 हजार रुपये ईनामिया पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल
🔴शमशाद हुसैन
तमकुहीराज,कुशीनगर।
जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत अहिरौली-बोदरवार मार्ग पुलिया के पास घेराबंदी कर अहिरौली बाजार, कप्तानगंज एवं जिले कि स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामिया पशु तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस की संयुक्त कारवाई के दौरान आरोपी पशु तस्कर पुलिस टीम पर फायर झोंकने लगा। जवाबी कारवाई में पुलिस की गोली पशु तस्कर के पैर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर को पुलिस टीम गिरफ्तार कर आवश्यक कारवाई में जुटी हुई है।
शनिवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत एक इनामिया पशु तस्कर के विचरण की जानकारी जरिए मुखबिर मिली। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई अहिरौली बाजार,कप्तानगंज व जिले की स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत अहिरौली-बोदरवार मार्ग पुलिया के पास घेराबंदी कर इनामिया पशु तस्कर के टोह में जुट गई। कुछ देर बाद बाइक सवार एक व्यक्ति को देख कर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार ने लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कारवाई में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी। जिससे बाइक सवार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त की पहचान 25 हजार के इनामिया पशु तस्कर राकेश कुशवाहा पुत्र छोटन कुशवाहा निवासी तरया लछिराम टोला मछार थाना तरयासुजान के रुप में हुयी है। पुलिस की जमा तलाशी में इनामिया पशु तस्कर के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस एवं बिना नंबर प्लेट की बाइक आदि बरामद किया गया है। आरोपी पशु तस्कर के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज है। घटना में आरोपी इनामिया पशु तस्कर को गिरफ्तार कर विधिक कारवाई की जा रही है।