तमकुहीराज,कुशीनगर।
विकासखंड तमकुहीराज के कोइंदी गोसाई पट्टी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके कब्जा कर लिया गया है। इससे गांव का विकास कार्य के लिए जमीन नहीं मिल रही है। इसे बारे में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। और अवैध कब्जा अभी तक नही हटाया गया और मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई फिर भी अवैध रूप से कब्जा को नहीं हटवाया गया।
ग्रामीणों का कहना है अवैध रूप से कब्जा के चलते ग्राम सभा में न तो मार्ग का निर्माण न ही नाली का निर्माण हो रहा है। वहीं पोखरी की भी खोदाई नहीं हो सकी है। जिसके चलते सारा विकास कार्य ठप है। इसकी शिकायत पूर्व में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज से की गई। कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसका निस्तारण अभी तक नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण प्रशासन से काफी नाराज हैं।